India News (इंडिया न्यूज), Amanatullah Khan Son Charged : विवादों में रहने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस एक बार फिर से विवादों में है। असल में दिल्ली पुलिस ने आप विधायक के बेटे की बुलेट बाइक जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक ये एक्शन रोड के रॉन्ग साइड पर बाइक चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस और RC न दे पाने के बाद लिया गया है। ये मामला तब का है जब गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए जामिया नगर के ASI और SHO फोर्स के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे।

फिर वो जब बाटला हाउस में नफीस रोड पर पहुंचे तो बुलेट पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड आते दिखे। पुलिस के मुताबिक बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर भी लगा हुआ था, जिससे काफी तेज आवाज आ रही थी। लड़के बाइक जिगजैग करते हुए लापरवाही से चला रहे थे।

सुरक्षाबलों की लगी लॉटरी, गरियाबंद एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों पर था करोड़ों का इनाम, 1 करोड़ के इनामी को भी किया ढेर

‘हमारे पापा विधायक हैं’

जब पुलिस ने अनस को रोका और जांच की तो पता चला कि वो आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। उसने पुलिस से कहा कि मेरी बाइक इसलिए रोकी गई है, क्योंकि इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है। इस दौरान लड़के ने पुलिस से बदतमीजी भी की। इसके बाद जब दोनों लड़कों से ड्राइविंग लाइसेंस और RC दिखाने की मांग की गई। तो उसने कहां कि उसे लाइसेंस और RC की जरूरत नहीं है. क्योंकि वह यहां के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। लड़के ने पुलिस से कहा कि उसका चालान कैसे किया जा सकता है और अपने विधायक पिता को फोन लगा दिया।

अमानतुल्लाह ने की पुलिस से बात

फोन करने के बाद विधायक अमानतुल्लाह ने SHO से बात की। पुलिस के मुताबिक अमानतुल्लाह ने भड़कते हुए कहा कि मुझे भी बंद कर दो। इस दैरान मौका पाकर दोनों लड़के नाम-पता बताए बिना बाइक वहीं छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना बेलमेट-लाइसेंस और RC के गाड़ी चलाने के साथ-साथ जिगजैग ड्राइव करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। वैरिफिकेशन के बाद बाइक मालिक को कोर्ट की तारीख के बारे में बताया जाएगा। पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।

महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 5 कर्मचारियों के मरने की खबर