AAP on PM Modi: आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का पोस्टर जारी किया गया है। ‘आप’ ने 11 भाषाओं में पोस्टर जारी किया है। AAP देशभर में 30 मार्च को ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर लगाने वाली है। केजरीवाल सरकार इन पोस्टर्स के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा प्रहार करने की तैयारी में है। मोदी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। ‘आप’ 30 मार्च को देशभर में इन पोस्टर्स को लगाएगी।

AAP ने जंतर मंतर पर की थी जनसभा

कुछ दिन पहले राजधानी दिल्ली में ये पोस्टर लगाए गए थे। जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। साथ ही 6 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ इसी नारे तहत जंतर मंतर पर 23 मार्च को एक बड़ी जनसभा की थी। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 11 भाषाओं में इस पोस्टर को जारी किया है।

किन-किन भाषाओं में होगें पोस्टर

दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने जंतर मंतर पर हुई जनसभा में घोषणा की थी कि आम आदमी पार्टी 30 मार्च को देशभर में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का पोस्टर लगाएगी। ये पोस्टर हिन्दी, अंग्रेज़ी, पंजाबी, गुजराती, तेलुगू, मराठी, मलयालम, कन्नड़, उड़िया, बांग्ला और उर्दू में भी जारी किए जाएंगे।

बीजेपी ने AAP पर किया था पलटवार

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर पर विवाद बढ़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने भी AAP के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर के जरिए बीजेपी नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा गया था। इस पोस्टर में लिखा था, ‘केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ।’

Also Read: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के रिश्ते पर AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने लगाई मुहर, ट्वीट कर दी बधाई