AAP will approach the Supreme Court regarding the Delhi Mayor election: एमसीडी चुनाव के दो महीने बाद, दिल्ली नगर निगम हाउस में तीन प्रयासों के बावजूद, दिल्ली को अबतक मेयर नहीं मिल पाया है। आज(6 जनवरी) को दोनों दलों के सदस्य चुनाव के लिए निगम हाउस पहुंचे, लेकिन पिछली बार की ही तरह इस बार भी चुनाव हंगामें की भेंट चढ़ गई। यह तीसरा विफल प्रयास था जब हाउस के सदस्य दिल्ली मेयर चुनाव के लिए एकत्रित हुए। अब इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला किया है। इससे पहले हाउस के सदस्यों ने गत 6 जनवरी और 24 जनवरी को नगरपालिका सदन में दिल्ली के मेयर चुनाव के लिए उपस्थित हुए, लेकिन सदस्यों के बीच हंगामे और तीखे बहस के बाद मेयर का चुनाव किए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि सोमवार(6 जनवरी) को एमसीडी हाउस में मेयर चुनाव के लिए सदन के सदस्यों को बुलाया गया। सदन के आमंत्रण के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद तीसरी बार मेयर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम हाउस में लगभग 11:30 एकत्रित हुए, पीठासीन अधिकारी के घोषणा के बाद मेयर की चुनाव की प्रकिया आगे बढ़ी, लेकिन कार्यवाही के लभगभ आधे घंटे बाद दोनों दलों के पार्षदों ने हंगामें शुरू कर दी। गतिरोध शांत न होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने एक बार फिर से मेयर के चुनाव को स्थगित कर दिया।
सदन से बाहर आने के बाद आप नेता आतिशी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, और हम आज ही जाएंगे ताकि मेयर का चुनाव अदालत की निगरानी में हो सके। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने कार्यवाही को बाधित करने की योजना बनाई थी ताकि सदन को स्थगित किया जा सके।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…