AAP will approach the Supreme Court regarding the Delhi Mayor election: एमसीडी चुनाव के दो महीने बाद, दिल्ली नगर निगम हाउस में तीन प्रयासों के बावजूद, दिल्ली को अबतक मेयर नहीं मिल पाया है। आज(6 जनवरी) को दोनों दलों के सदस्य चुनाव के लिए निगम हाउस पहुंचे, लेकिन पिछली बार की ही तरह इस बार भी चुनाव हंगामें की भेंट चढ़ गई। यह तीसरा विफल प्रयास था जब हाउस के सदस्य दिल्ली मेयर चुनाव के लिए एकत्रित हुए। अब इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला किया है। इससे पहले हाउस के सदस्यों ने गत 6 जनवरी और 24 जनवरी को नगरपालिका सदन में दिल्ली के मेयर चुनाव के लिए उपस्थित हुए, लेकिन सदस्यों के बीच हंगामे और तीखे बहस के बाद मेयर का चुनाव किए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि सोमवार(6 जनवरी) को एमसीडी हाउस में मेयर चुनाव के लिए सदन के सदस्यों को बुलाया गया। सदन के आमंत्रण के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद तीसरी बार मेयर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम हाउस में लगभग 11:30 एकत्रित हुए, पीठासीन अधिकारी के घोषणा के बाद मेयर की चुनाव की प्रकिया आगे बढ़ी, लेकिन कार्यवाही के लभगभ आधे घंटे बाद दोनों दलों के पार्षदों ने हंगामें शुरू कर दी। गतिरोध शांत न होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने एक बार फिर से मेयर के चुनाव को स्थगित कर दिया।
सदन से बाहर आने के बाद आप नेता आतिशी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, और हम आज ही जाएंगे ताकि मेयर का चुनाव अदालत की निगरानी में हो सके। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने कार्यवाही को बाधित करने की योजना बनाई थी ताकि सदन को स्थगित किया जा सके।
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…