देश

गतिरोध के बीच दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी ‘आप’

AAP will approach the Supreme Court regarding the Delhi Mayor election: एमसीडी चुनाव के दो महीने बाद, दिल्ली नगर निगम हाउस में तीन प्रयासों के बावजूद, दिल्ली को अबतक मेयर नहीं मिल पाया है। आज(6 जनवरी) को दोनों दलों के सदस्य चुनाव के लिए निगम हाउस पहुंचे, लेकिन पिछली बार की ही तरह इस बार भी चुनाव हंगामें की भेंट चढ़ गई। यह तीसरा विफल प्रयास था जब हाउस के सदस्य दिल्ली मेयर चुनाव के लिए एकत्रित हुए। अब इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला किया है। इससे पहले हाउस के सदस्यों ने गत 6 जनवरी और 24 जनवरी को नगरपालिका सदन में दिल्ली के मेयर चुनाव के लिए उपस्थित हुए, लेकिन सदस्यों के बीच हंगामे और तीखे बहस के बाद मेयर का चुनाव किए स्थगित कर दिया गया।

 

सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी ‘आप’

बता दें कि सोमवार(6 जनवरी) को एमसीडी हाउस में मेयर चुनाव के लिए सदन के सदस्यों को बुलाया गया। सदन के आमंत्रण के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद तीसरी बार मेयर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम हाउस में लगभग 11:30 एकत्रित हुए, पीठासीन अधिकारी के घोषणा के बाद मेयर की चुनाव की प्रकिया आगे बढ़ी, लेकिन कार्यवाही के लभगभ आधे घंटे बाद दोनों दलों के पार्षदों ने हंगामें शुरू कर दी।  गतिरोध शांत न होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने एक बार फिर से मेयर के चुनाव को स्थगित कर दिया।

सदन से बाहर आने के बाद आप नेता आतिशी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, और हम आज ही जाएंगे ताकि मेयर का चुनाव अदालत की निगरानी में हो सके। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने कार्यवाही को बाधित करने की योजना बनाई थी ताकि सदन को स्थगित किया जा सके।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

32 minutes ago