इंडिया न्यूज़:(Former Congress MLA Sushil Rinku also joined Aam Aadmi Party ) जालंधर में आम आदमी पार्टी लगातार कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को तोड़ने में लगी है। कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने और जालंधर लोकसभा उप चुनाव में प्रत्याशी बनने के बाद अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, और पंजाब के सीएम भगवंत मान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जालंधर लोकसभा उप-चुनाव के कैंडिडेट सुशील रिंकू ने जालंधर वेस्ट और सेंट्रल से लगभग 12 पार्षदों को आज आम आदमी पार्टी में शामिल करवा दिया। इनमें कई नेता ऐसे भी हैं, जिन्होंने पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए थे।
- जिस भतीजे को विधायक बनाया, वही उनके विरोध में उतर गया
- पूर्व चेयरमैन ने भी थामा झाड़ू
जिस भतीजे को विधायक बनाया, वही उनके विरोध में उतर गया
जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी का भतीजा और करतारपुर से कांग्रेस का पूर्व विधायक भी आम आदमी पार्टी के साथ चला गया है। खुद भगवंत मान ने करतारपुर रैली मे कहा था। वही इस बात को लेकर सुरिंदर चौधरी ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ हैं। उन्हें पार्टी में रहकर लोगों की सेवा करनी है। सांसद चौधरी ने ही कांग्रेस पार्टी में अपने संबंधों से भतीजे सुरिंदर चौधरी को पार्टी का टिकट दिलाया था। इसके बाद सुरिंदर चौधरी के पक्ष में काम कर विधायक बनाया था। लेकिन कहते हैं कि राजनीति में सब संभव है। आज वही भतीजा अपने चाचा के निधन के पश्चात विरोध में खड़ा आम आदमी पार्टी में शामिल होकर अपनी ही चाची के खिलाफ प्रचार-प्रसार कर रहा है।
पूर्व चेयरमैन ने भी थामा झाड़ू
कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर झाड़ू की तरफ जाने वाले जालंधर वेस्ट से पूर्व विधायक और लोकसभा उप-चुनाव में आप प्रत्याशी ने कांग्रेस को झटका दिया है। पार्षदों के साथ मिलकर पंजाब खादी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रहे मेजर सिंह, माइन्योरिटी सेल के सदस्य नासिर सलमानी ने भी आप जॉइन की है।
ये भी पढे:- पर भाई राहुल के लिए प्रियंका गांधी ने किया खूबसूरत पोस्ट, लिखा- ‘मुझे तुम पर गर्व है और हमेशा रहेगा’