Abdul Qadeer Khan Death Father of Pakistan’s atomic bomb Abdul Qadeer Khan is no more

इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद
दुनियाभर में परमाणु तकनीक की तस्करी को लेकर कुख्यात रहे पाकिस्तानी परमाणु बम के जनक डॉ. अब्दुल कादिर खान (85) का रविवार को कोरोना से निधन हो गया। बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना होने के बाद अब्दुल कादिर खान रावलपिंडी में सेना के एक अस्पताल में भर्ती थे। संक्रमण बढ़ने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था।

सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा जा चुके (Abdul Qadeer Khan Death)

भोपाल में जन्मे अब्दुल कदिर खान को पाकिस्तानी परमाणु बम विस्फोट करने के बाद देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया गया था। पाकिस्तान में इनको ‘मोहसिन-ए-पाकिस्तान’ यानी पाकिस्तान का रक्षक भी कहा जाता था।

 Also Read : Cruise Drugs Case : आर्यन की जमानत पर सुनवाई कल

…इस बात से खफा रहे (Abdul Qadeer Khan Death)

अब्दुल कादिर खान जब अस्पताल में भर्ती थे तो इस दौरान उनका आरोप था कि देश की इतनी सेवा करने के बाद न तो प्रधानमंत्री इमरान खान और न ही उनकी कैबिनेट के किसी सदस्य ने उनका हालचाल जाना।

Connect With Us : Twitter Facebook