Abdulkarim Al-Issa India Visit: मुस्लिम वर्ल्ड लीग (MWL) के महासचिव डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-इस्सा भारत के दौरे पर हैं। बुधवार 12 जुलाई को वह दिल्ली में विवेकानन्द इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सब की सियासी एकता से मैं काफी प्रभावित हूं जब हमारे बीच में बातचीत की कमी होती है तो गलतफहमियां पैदा होती है। इसलिए जरूरी है कि हम पूरी दुनिया में डायलॉग का माहौल बनाएं।
उन्होंने आगे कहा कि बातचीत केवल जबानी जमाखर्च नहीं होनी चाहिए किसी भी डायलॉग का फायदा तभी है जब वो सच्चा हो। अल-इस्सा ने कहा कि हिंदुस्तान की विस्डम से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, पूरी दुनिया में अगर किसी से सीखा जा सकता है तो वो है। भारत दुनिया में कई मामलों में एक दूसरे से विरोध भी होता है और अलग-अलग राय भी होते हैं, फिर भी हम सब मिलकर रहते हैं हमारा ईमान है, हमारी जड़ें एक ही हैं, हमारी बुनियाद भी एक ही है।
भारत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैंने भारत में अलग-अलग धर्मगुरुओं से बात की और हिंदू धर्मगुरुओं से बात की तो यहां के लोगों ने आपसी भाईचारे और एक साथ मिलकर रहने पर जोर दिया। ऐसी मिसाल मैंने दुनिया में कहीं नहीं देखी हमें धार्मिक टकराव के खिलाफ खड़ा हो जाना चाहिए ताकि कट्टरवाद दोबारा से खड़ा ना हो सके। मैं तहे दिल से भारतीय लोकतंत्र और भारत के संविधान को सलाम करता हूं उस सोच को सलाम करता हूं जिसने पूरी दुनिया को शांति आई सौहार्द का संदेश दिया है।
डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-इस्सा ने आतंकवाद पर कहा कि गलत विचारधाराओं की वजह से अतिवाद और फिर आतंकवाद फैला। टकराव को रोकने के लिए हमें अगली पीढ़ी को बचपन से ही सुरक्षित और मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है, सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए, कई नेताओं ने नफरत भरी कहानियों का इस्तेमाल किया है धार्मिक नेता आज चुप हैं और आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए काम नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- OMG 2-Censor Board: OMG 2 के टीजर पर उठाई गई उंगली, सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से किया इनकार
Clear Fat from Your Liver: फैटी लिवर की समस्या आज के समय में बेहद आम…
Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…
पर्थ में खेले गए पहले टैस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 से हरा…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025: पंजाब में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप)…
Shani Sadesati 2025: कुंभ राशि के बाद शनि नए साल 2025 में मीन राशि में…
भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने चुनावों में 235 विधानसभा सीटें जीतकर शानदार जीत…