India News ( इंडिया न्यूज़ ) Abhijeet Bhattacharya Birthday: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिजीत भट्टाचार्य ( Abhijeet Bhattacharya ) को बहुत ही शानदार सिंगर माना गया हैं। वहीं अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर शानदार गानों को अपनी आवाज से सजाया है। अभिजीत भट्टाचार्य आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रहें हैं। 30 अक्तूबर 1958 को पैदा हुए अभिजीत का नाम खूब विवादों में भी रहा। हालांकि, एक बार अभिजीत ने ‘शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)’ का सबके सामने मजाक उड़ाया था। आइए जानते हैं, आखिर अभिजीत ने शाहरुख का मजाक क्यों उड़ाया था।
अभिजीत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, जब तक मैं शाहरुख खान के लिए गाता था तब तक वो रॉकस्टार थे लेकिन जब मैंने उनके लिए गाना बंद कर दिया वो लुंगी डांस पर आ गए। वहीं इंटरव्यू में शाहरुख खान का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा, मैं हूं ना में उन्होंने स्पॉटबॉय से लेकर सभी को क्रेडिट दिया लेकिन सिंगर को सम्मान नहीं दिया। ओम शांति ओम के साथ भी यही बात हुई। धुम ताना गाने में मेरी आवाज थी लेकिन यह कहीं भी नहीं दिखाया गया। इससे मेरे आत्म-सम्मान चोट लगी थी।
90 के दौर में अभिजीत भट्टाचार्य युवाओं के सबसे चहेते गायकों में एक रहे। वादा रहा सनम, ओले ओले, जरा सा झूम लूं मैं और झांझरिया जैसे गाने गाकर अभिजीत ने तहलका मचा दिया था। इसके बाद उनकी एल्बम ‘तेरे बिना’ के गानों ने लोगों पर खूब जादू चलाया।
ये भी पढ़ें –
Happy Birthday Ananya Panday : अनन्या पांडे के 25वें जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी खास बातें
India News (इंडिया न्यूज), Rajiv Pratap Rudy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति…
Bihar Election 2025: पटना में आज से अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारी और सचिवों का तीन…
Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए एक आवश्यक तत्व है, लेकिन जब इसकी मात्रा सामान्य…
इस विवाद में एक बार फिर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस आमने-सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Spurious Liquor Deaths: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थाना…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Gold Silver Price: कल सोने चांदी के रेट में गिरावट…