इंडिया न्यूज़.

Abhishek Bachchan Film: भारत में क्रिकेट को लेकर काफी दीवानगी है और अब फिल्मी पर्दे पर भी क्रिकेट का ग्राउंड सजता है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब तक क्रिकेट पर बेस्ड कई फिल्में बन चुकी हैं और फैंस इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी क्रिकेट पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे।

Abhishek BachchanAbhishek Bachchan

Abhishek Bachchan

इस फिल्म में उनके साथ सैयामी खेर (Saiyami Kher) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) भी होंगी। इस फिल्म को डायरेक्टर आर बाल्की (R Balki) बनाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक बच्चन क्रिकेट पर बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे। वह सैयामी खेर के कोच की भूमिका निभाएंगे।

हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अगर रिपोर्ट्स सही हैं तो अभिषेक बच्चन पहली बार बड़े पर्दे पर इस तरह का रोल करते नजर आएंगे।

क्रिकेट पर आने वाली फिल्मों की बात करें तो शाहिद कपूर की ‘जर्सी’, अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ (झूलन गोस्वामी की बायोपिक) और तापसी पन्नू की ‘शाबाश मीठू’ (मिथाली राज की बायोपिक) इस साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘बॉब बिश्वास’ में चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आए थे। वह फिल्म ‘दसवीं’ में निमरत कौर और यामी गौतम के साथ काम करते दिखाई देंगे। वहीं, अभिषेक बच्चन इस समय ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ के अगले सीजन पर भी काम कर रहे हैं। बताते चलें कि उन्होंने नित्या मेनन और अमित साध के साथ बीते साल 2021 के अक्टूबर में नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी थी।

Connect Us : Twitter | Facebook