ABVP Protest In Jamia: सभी पाठ्यक्रमों में CUET के मध्यम से प्रवेश की मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे ABVP के कार्यकर्ताओं के आगे जामिया प्रशासन को झुकना पड़ा। 14 मार्च की रात 11.30 बजे जामिया के प्रॉक्टर ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात कर मांगों के सभी बिंदुओं को जल्दी से जल्दी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखते हुए सभी पाठ्यक्रमों में CUET द्वारा प्रवेश लागू करने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब हो की अभाविप दिल्ली ने आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में शत प्रतिशत प्रवेश परीक्षा CUET के मध्यम से करने के लिए मांग रखते हुए प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजे से कार्यकर्ता प्रदर्शन पर बैठे थे जिनका मनोबल तोड़ने के लिए जामिया की सिक्योरिटी ने कई प्रयास किए लेकिन ABVP के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर डेट रहे।
अभाविप दिल्ली प्रदेश के मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि यूजीसी ने CUET के मध्यम से प्रवेश को अनिवार्य कर दिया है ताकि देश के विभिन्न भागों और वर्गों से आने वाले छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का बराबरी का मौका मिले। जामिया प्रशासन ने स्नातक में 59 विषयों में से केवल 10 एवं परास्नातक के 82 में से केवल 5 कोर्सेज को CUET के मध्यम से प्रवेश के लिए मान्यता दी जो की छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
हर्ष अत्री ने कहा “आज अभाविप के कार्यकर्ता दिन भर से प्रशासन के विरुद्ध शत प्रतिशत CUET को लागू करने एवं पीएचडी में प्रवेश लेने वाले छात्रों के स्कोर कार्ड जारी करने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। अभी प्रशासन को झुकना ही पड़ा। हमने प्रशासन को अपनी मांगों के साथ ज्ञापन दिया है और प्रशासन से एकेडमिक काउंसिल में हमारी मांगों को रखते हुए पास कराने का आश्वासन भी दिया है। अभाविप इस विषय में फॉलोअप लेती रहेगी और इसी वर्ष से CUET के मध्यम से शत प्रतिशत प्रवेश प्रारंभ हो ऐसा सुनिश्चित करने के लिए दोबारा प्रदर्शन करना पड़ा तो उसके लिए भी तैयार रहेगी।”
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज) Danapur News: दानापुर में चल रही सेना बहाली प्रक्रिया को लेकर…
यह हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास हुआ। इस हादसे में 6 छात्रों की…
India News (इंडिया न्यूज),UK Roadways Bus Accident: देहरादून से मुरादाबाद जा रही रोडवेज की बस…
Benefits of Turmeric Water: खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए कई तरह के मसालों का…
India News (इंडिया न्यूज), ESIC Medical College: मध्य प्रदेश के इंदौर में जल्द ही एक…
Mumbai Attacks Mastermind In Pakistan: जहां एक तरफ पाकिस्तान पूरी दुनिया में झूठ फैला रहा…