Accident Before US President’s Visit
इंडिया न्यूज़, पिट्सबर्ग:
Accident Before US President’s Visit अमेरिका के पिट्सबर्ग में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पेनसिल्वेनिया में एक पुराना पुल उस समय भरभरा कर गिर गया जब ऊपर से वाहन जा रहे थे। इस हादसे में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं वहीं करीब एक दर्जन लोग घायल भी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कुछ देर के बाद इसी ब्रिज से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन गुजरने वाले थे और यहां मूलभूत सुविधाओं पर एक बैठक भी करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।
आधी सदी पुराना था ब्रिज Accident Before US President’s Visit
बता दें कि यह ब्रिज शहर को पूर्वी झोर से जोड़ता है वहीं पिट्सबर्ग दमकल विभाग के चीफ डैरिल जोन्स ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा सुबह पौने सात बजे के करीब हुआ है । डैरिल के अनुसार यह पुल 52 साल पुराना है और किसी कारणवश यह गिर गया है। अभी यह पता नहीं चला है कि यह किस वजह से गिरा है।
Read More: Fire in Express Train गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी आग, कोई हताहत नहीं
ब्रिज गिरने से गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त Accident Before US President’s Visit
ब्रिज के ढहने से यहां से गुजर रही गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से यहां गंध फैल गई। गैस रिसाव होने की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग हरकत में आया और आस पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। राहत बचाव दल ने कार्य करते हुए इसे जल्द ही सुचारू कर दिया।
Connect With Us : Twitter Facebook