India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2024: इंडिया न्यूज़ की मंच पर आचार्य प्रमोद कृष्णन के साथ बातचीत के दौरान कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की गई। ऐसे में उनके विचारधारा को भी जाना गया। जिसमें राजनीति और धर्म के प्रमाने पर उनसे बात करते हुए कांग्रेस को छोड़ दिया है।
इंडिया न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बात चीत में प्रमोद कृष्ण ने कहीं ये बात
इंडिया न्यूज़ के मंच पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बयान देते हुए कही बातों पर रोशनी डाली इसके साथ ही जो कुछ उन्होंने कहा उसमें राजनीति और धर्म का सीधा संबंध देखने को मिला। ऐसे में उन्होंने अपनी बातों को शुरू करते हुए कहा, जब आपके मन में श्रद्धा होती है तो पत्थर में भी आपको भगवान नजर आता है और जब आपके मन में श्रद्धा नहीं होती तो आपको भगवान ही पत्थर दिखता है।
Sawan 2024: सावन का दूसरा सोमवार है खास, इन नियमों से प्रसन्न होंगे महादेव
दिए ये बड़े बयान
- नज़रिया बदलने से बदलाव होता है
- कांग्रेस ने मुझे निकाला, मैंने नहीं छोड़ा
- ‘मैंने उस कांग्रेस को छोड़ा है जो जिन्ना की राह पर आ गई है’
- कांग्रेस सनातन से लड़ रही है
- सनातन भारत की आत्मा है
- मोदी देश की एकता के लिए काम कर रहे हैं
- 370 हटाना मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला था
- ‘जिन्होंने भगवान राम के काज किए, उन्हीं हाथों से कल्कि के काज हों’
- ‘कल्कि धाम के शिलान्यास में पीएम को बुलाना क्या मेरा गुनाह है’
- ‘राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाना गुनाह है तो मैंने गुनाह किया’
- राम किसी पार्टी, धर्म, जाति के नहीं-प्रमोद कृष्णम
- भगवान राम सबके हैं
- पीएम मोदी कोई फैसला लेने से नहीं डरते
- मोदी का फैसला निजी स्वार्थ के लिए नहीं होता
- सच को सच कहना गुनाह नहीं होता
- नरेंद्र मोदी 24 घंटे देश के लिए जीते-मरते हैं
- बीजेपी में शामिल होना कोई गुनाह नहीं है
- मैंने बीजेपी नहीं मोदी को ज्वाइन किया
- 22 साल मैंने नरेंद्र मोदी का विरोध किया है, लेकिन सच को सच कहना गलत नहीं है।