India News (इंडिया न्यूज), Acharya Pramod Krishnam on Kalki Dham Sambhal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तरप्रदेश के संभल जिले में कल्की धाम का शिलान्यास किया। शिलन्यास के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कल्की धाम ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने पर कहा कि मुझे पूरा विश्वास था कि पीएम जरुर आएंगे। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है।
वहीं आचार्य प्रमोद ने कहा, “जब मैंने पीएम को आमंत्रित किया तो लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या पीएम आएंगे। लेकिन जिस तरह सबरी को विश्वास था कि उनके राम आएंगे, जैसे विदुर को विश्वास था कि कृष्णा आएंगे, जैसे हमरी आस्था को विश्वास है कि कल्की आएंगे, वैसे ही मुझे विश्वास था कि पीएम जरुर आएंगे।” आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि भगवान कृष्ण के ज्ञान योग, कर्म योग और भक्ति योग जब तीनों एक साथ मिलते है तो पीएम मोदी जैसे स्वरुप सामने आता है।
पीएम मोदी ने कही ये बात
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा, “उन्होंने (आचार्य प्रमोद कृष्णम) कहा कि हर किसी के पास देने के लिए कुछ न कुछ होता है लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है, मैं सिर्फ अपनी भावना व्यक्त कर सकता हूं। अच्छा हुआ कुछ दिया नहीं, ज़माना ऐसा बदल चुका है कि आज के युग में अगर सुदामा श्री कृष्ण को एक पोटली चावल देते और वीडियो सामने आता तो सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल हो जाती और फैसला आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया था और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे…”