Achievement Vaccination in the country crosses 100 crores
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना से जंग में देश ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। आज देश ने इतिहास रचते हुए वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया। भारत में 16 जनवरी को पहली बार वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। इतना ही नहीं, देश की कुल 75 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीन की सिंगल डोज लग चुकी है जबकि 31 प्रतिशत जनसंख्या फुली वैक्सीनेटेड हो गई है।
100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के उपलक्ष्य में देश में कई जगइ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होंने हेल्थकेयर वर्कर्स से बात की। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लाल किले ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज दोपहर 12.30 बजे लाल किले पर एक गाना और एक फिल्म भी लॉन्च करेंगे। इस गाने में कैलाश खेर की आवाज सुनाई देगी।
नीती आयोग के सदस्य डा. वीके पॉल ने भी भारतवासियों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में एक उपलब्धि, किसी भी राष्ट्र के लिए 1 बिलियन खुराक के निशान तक पहुंचना उल्लेखनीय है।
इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की, उन सभी को मैं बधाई देता हूं।
Top 5 Luckiest Zodiac Sign Today: आज यानि 12 जनवरी को चंद्रमा मिथुन राशि में…
Today Rashifal of 12 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगी कल बड़ी ख़ुशी तो…
India News (इंडिया न्यूज़)Roorkee News: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा खुर्द गांव में शनिवार को…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: नया साल 2025 डाक सेवाओं के लिए बदलावों का…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: वैशाली जिले के शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक में 100…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: जिले के गिद्धौर के गुगुलडीह इलाके में ऐसा मामला…