झारखंड के चतरा में एक बच्ची पर एसिड अटैक किया गया है।एसिड अटैक की शिकार काजल फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है। इस बीच काजल को रिम्स मेडिकल बोर्ड ने हायर सेंटर एम्स भेजने के लिए बुधवार की सुबह रिम्स से भेज दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले एसिड अटैक पीड़िता को एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट करने का निर्देश दिया था। सीएम सोरेन के आदेश के बाद आज एसिड अटैक पीड़िता को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स भेजा गया है।

एसिड अटैक पीड़िता से मिले बाबूलाल मरांडी।

एसिड अटैक पीड़िता को एम्स भेजे जाने से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे और बच्ची से मुलाकात की उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि आज रांची के रिम्स में चतरा की एसिड अटैक पीड़िता से मिला इस हमले में गंभीर रूप से घायल बच्ची आज ज़िंदगी के लिए संघर्ष कर रही है विलम्ब से ही सही राज्य सरकार ने पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की बात कही है। इसे शीघ्र पूरा किया जाए ताकि बच्ची जल्द से जल्द ठीक हो सके।

लापरवाह बनी रही पुलिस।

चतरा जिले में काजल नाम की लड़की पर घर में सोते हुए एसिड फेंक दिया गया था  जिसका रिम्स रांची में इलाज चल रहा था। वहीं इस घिनोने अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी संदीप भारती को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पीड़िता की मां का कहना है कि संदीप भारती बेटी पर जबरन बात करने का दबाव डाल रहा था। उसने धमकी दी थी कि अगर बात नहीं की तो तुम्हारे भाई को जान से मार देंगे अनहोनी की आशंका से थाने में शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया ही नही।

ये भी पढ़े- Women’s Health: ये 5 चीजों को खाने से महिलाएं लंबे समय तक Young रहती है, जाने क्या है ये चीजे।