इंडिया न्यूज़:- सोशल मीडिया पर विराट कोहली के रूम का वीडियो लीक होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद अब होटल ने बड़ी कार्रवाई की है बयान भी जारी किया है. होटल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है और जो शख्स इसमें शामिल था उसे होटल के अकाउंट से हटा दिया गया है. क्राउन पर्थ नाम के होटल ने बयान जारी करते हुए बताया, “हम इस मामले में शामिल अपने मेहमान से माफी मांगते हैं इसके साथ ही ये भी कहा है कि जो ऑरिजनल वीडियो है उसे सोशल मीडिया से भी डिलीट कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर-12 के अपने तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया पर्थ में थी। इस दौरान किसी ने उनके कमरे का न केवल वीडियो बनाया बल्कि इसे लीक भी कर दिया।
विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर फूटा था गुस्सा
विराट कोहली के रूम का वीडियो लीक होने के बाद विराट ने इंस्टाग्राम पर गुस्सा जाहिर किया था जिसके बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से नाराज़गी व्यक्त की. कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “मैं समझता हूं कि फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर , उनसे मिलकर काफी खुश होते हैं और मैं इसे सराहाता हूं. लेकिन इस वीडियो ने मुझे मेरी निजता को लेकर परेशान कर दिया है. अगर मैं अपने होटल के रूम में प्राइवेसी नहीं रख सकता तो अपनी निजता को लेकर और क्या उम्मीद कर सकता हूं? मैं इस तरह की कट्टरता और निजता के पूर्ण आक्रमण से ठीक नहीं हूं। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन की वस्तु न समझें।”
तीसरी पार्टी के जरिये जांच करा रहा है होटल
इस मामले में वीडियो किसने बनाई उसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है हांलाकि होटल ने बताया कि वह इस मामले में तीसरी पार्टी के जरिए जांच करा रहा है. होटल ने अपने जारी स्टेटमेंट में कहा कि “क्राउन इस मामले में तीसरी पार्टी के माध्यम से जांच कर रहा है. साथ ही इस बात की पूरी कोशिश कर रहा है कि इस तरह का मामला दोबारा नहीं हो. इसके साथ ही होटल की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम और आईसीसी से माफ़ी मांगी गई है.