इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Action on Chinese Telecom Company आयकर विभाग(Income Tax Department) की टीमों ने चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे(Chinese telecom company Huawei) पर रेड(Raid) कर दी। यह कार्रवाई देशभर में एक समय में एक साथ की गई है। इनकम टैक्स विभाग को शक था कि चीनी कंपनी टैक्स चोरी() कर रही है। इसी अंदेशे के साथ आयकर विभाग ने दिल्ली (dehli)समेत बंगलुरू(bangaluru) और गुरुग्राम(gurugram) में ताबड़तोड़ रेड कर डाली।
आयकर विभाग की टीम ने जैसे ही कंपनी के कार्यालयों पर दस्तक दी तो हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद टीम ने कंपनी के लेनदेन की फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कंपनी हैड से भी पूछताछ की है। इनकम टैक्स अधिकारियों को शक है कि हुवावे ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशी लेनदेन में भी हेराफेरी करते हुए कर चोरी की है। आयकर विभाग की टीम ने यहां से रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। अब जांच एजेंसी कंपनी के बही खाते खंगालने की तैयार कर रही है।
बता दें कि भारतीय इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले साल भी चीनी मोबाइल कंपनी ओपो और श्यिोमी पर छापे मारे थे। यह कार्रवाई भी टैक्स चोरी करने के कारण की गई थी। उस समय आयकर विभाग ने दोनों कंपनियों में 6500 करोड़ रुपए की कर चोरी का पर्दाफाश किया था।
India News (इंडिया न्यूज़),Milkipur by-Election: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), MP Murder: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक चौंकाने वाली…
बैन हटने के बाद शुरू हुए फ्लाइट को लेकर पोस्ट में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA)…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Mandir Anniversary : अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)…
Lal Bahadur Shastri 59th Death Anniversary: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को…