Action on Terror in Haryana

इंडिया न्यूज़, सोनीपत:

Action on Terror in Haryana हरियाणा पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोनीपत पुलिस ने इन्हें मोबाइल लोकेशन के जरिए धर दबौचा है। दरअसल हरियाणा पुलिस को जम्मू-कश्मीर पुलिस से इनपुट मिला था कि तीन लोग जिनमें एक दंपती है। वह आतंकवादी संगठन जैश के मददगार हैं और वह विदेश भागने की फिराक में हैं। जानकारी मिलते ही सोनीपत सीआईए ने दिल्ली हाईवे पर नाकाबंदी कर जाल बिछा दिया। मोबाइल लोकेशन के जरिए हरियाणा पुलिस संदिग्धों को ट्रेस करने में जुटी थी। गन्नौर और मुरथल के बीच जैसे ही वांछित पहुंचे तो पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस सोनीपत पहुंची और अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेकर तीनों को अपने साथ ले गई।

हरियाणा पुलिस

Read More: Attack on India-Bangladesh Infiltration बीएसएफ की एंटी कट-एंटी क्लाइंब’ फेंसिंग रोकेगी घुसपैठ और तस्करी की कोशिशें

तरनतारन और चंडीगढ़ के हैं आरोपी करते थे फंडिंग Action on Terror in Haryana

पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपी भारतीय हैं। इनमें से रवि और उसकी पत्नी वरिंद्र दीप कौर दंपती हैं जबकि तीसरा साथी कणभ चंडीगढ़ का रहने वाला है। इन पर आरोप है कि यह दोनों जैश के आतंकी मोहम्मद परवेज और उमर फारूख के संपर्क में थे और आतंकी संगठन के लिए काम करते थे। अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले साल नवंबर में जम्मू कश्मीर पुलिस ने उपरोक्त आतंकियों को पकड़ा था। इनके पास से 43 लाख रुपए बरामद किए गए थे। जो कि इन्हीं तीनों ने उन्हें दिए थे। अब यह विदेश भागने की फिराक में थे।

तरनतारन और चंडीगढ़ के हैं आरोपी करते थे फंडिंग

Read More: BSF’s Strictness on LoC in Jammu and Kashmir घुसपैठियों की नाक में दम करेगा बीएसएफ का ऑपरेशन “सर्द हवा”

फतेहाबाद से बनवाया था जाली पासपोर्ट Action on Terror in Haryana

मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों ने हरियाणा के फतेहाबाद से जाली पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद यह तीनों विदेश भागने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। पुलिस अब उस ठिकाने की तलाश में है जहां नकली दस्तावेज बनाने का काला धंधा चल रहा है। पुलिस अब जम्मू कश्मीर पुलिस के संपर्क में है जैसे ही तीनों सच उगलेंगे। उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा जो तीनों मददगारों की सहायता कर रहे थे।

फतेहाबाद से बनवाया था जाली पासपोर्ट

Read More: Three Terrorists Arrested in Kashmir चैकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियारों के साथ लश्कर और टीआरएफ तीन आतंकी धरे

Connect With Us : Twitter Facebook