इंडिया न्यूज, बेंगलुरू :
Actress Suicide जानी-मानी कन्नड़ Actress Soujanya ने आत्महत्या कर ली है। वह 25 वर्ष की थीं। छोटे पर्दे पर पॉप्युलर चेहरा बन चुकीं Actress Soujanya ने का शव कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु स्थित कुंबलगोडू में उनके घर पर आज मिला। बताया जा रहा है कि उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
Soujanya की आत्महत्या की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। वह कोदागु जिले के कुशालनगर की रहने वाली थीं और अपने काम के सिलसिले में बेंगलुरू में रह रही थीं। आत्महत्या की जांच करने पहुंची पुलिस को एक्ट्रेस कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि वह गिरती सेहत के कारण और टीवी इंडस्ट्री में मुसीबत का सामना कर रही थीं।
Actress Suicide सुसाइड नोट में पैरेंट्स से कई बार मांगी है माफी
अभिनेत्री के कमरे से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि आत्महत्या का कदम उठाने के लिए सौजन्या ने बार-बार अपने माता-पिता से माफी मांगी है। तीन पेज वाले इस डेथ नोट में तीन तारीखें दिख रही हैं 27, 28 और 30 सितंबर। इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभिनेत्री तीन दिन से आत्महत्या के बारे में सोच रही थीं। सौजन्या ने कई टीवी सीरियल्स और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।
Read More : Actress Hot Photo इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं एक्ट्रेस की Bikini फोटोज
Read More : Maldives Vacation समंदर किनारे Bikini में एन्जॉय करती दिखीं Rubina Dilaik
Read More : Actress Raveena Tandon : आखिर क्यों रवीना ने पति की एक्स-वाइफ पर फेंका जूस का गिलास, जानिए पूरी स्टोरी