नई दिल्ली: तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में आज मुंबई के कोर्ट में सुनवाई हो रही है। बता दें इससे पहले 9 जनवरी को कई खुलासे हुए थे। शीजान के वकील ने कोर्ट में बताया था कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा की जिंदगी में कोई और आ गया था। तुनिषा के लाइफ में अली नाम का शख्स था। तुनिषा और अली की दोस्ती डेटिंग ऐप टिंडर से हुई थी। इस बात को लेकर तुनिषा की मां ने अब सच्चाई बताई है।
खबरों के अनुसार मां वनीता ने कहा अली के बारे में तुनिषा ने वनीता को बताया था। वह यह भी जानती थीं कि दोनों की एक दूसरे से बातचीत करते हैं, उन्होंने कहा तुनिषा शीजान के ब्रेकअप से आगे बढ़ना चाहती थीं। वनीता शर्मा ने कहा कि,उन्हें तुनिषा ने बताया था कि वह जिम ट्रेनर अली से मिल रही थी। अली तीन महीने पहले तुनिषा का जिम ट्रेनर था। मां को यह भी जानकारी थी कि तुनिषा मौत के पहले अली के साथ खाना खाने बाहर गई थी। दिसंबर महीने में दोनों की सिर्फ तीन बार मुलाकात हुई थी। तुनिषा की मां ने बताया था कि अंतिम संस्कार वाले दिन अली उनसे मिला था।
तुनिषा की मां वनीता ने कहा कि, अगर कोई किसी से मिलता है तो मुझे नहीं लगता इसमें कुछ लगत है। शीजान खान और उनके वकील इस तरह की बेतुकी बात करके लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। तुनिषा ने टीवी शो ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में काम किया था। अपनी मृत्यु के समय तुनिषा धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग कर रही थीं।
Problem of Pinched Nerve: क्या इस सर्दी में आपके भी पैर की नस पर चढ़…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…
Gen Z Faster Ageing: 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए ज्यादातर लोग नौकरीपेशा हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), Tiger attack in Nainital: उत्तराखंड में लगातार बाघ लोगों को अपना निशाना…
India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Chandrakar Murder Case: नए साल 2025 वाले दिन छत्तीसगढ़ में…
वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल ये कहती हुई नजर आती है कि, 2020 में हमारी…