India News (इंडिया न्यूज़), Gandhi Maidan Blast, पटना: एक बड़ी सफलता में, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने बिहार के दरभंगा से 2013 के पटना के गांधी मैदान बम विस्फोट मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने इस बारें में जानकारी दी। एसटीएफ ने आरोपी मेहरे आलम को गिरफ्तार किया जो बम ब्लास्ट केस में फरार हो गया था। मामले की जांच एनआईए कर रही है।
- 27 अक्टूबर 2013 को धमाका हुआ था
- पुलिस हिरसात से फरार हुआ था
- 6 लोगों की मौत हुई थी
एनआईए की टीम ने महरे आलम के खिलाफ 30 अक्टूबर 2013 को नगर थाना मुजफ्फरपुर में कांड संख्या 612/13 दर्ज किया था और तभी से फरार चल रहा था। मामला 27 अक्टूबर 2013 का है। तब के गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की ‘हुंकार रैली’ हो रही थी। इस सभा के एक-एक बाद कई धमाके हुए थे। एक आतंकी का बम गलती से पटना जंक्शन पर भी फट गया था जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी।
हिरासत से फरार हो गया था
करीब 82 लोग इस पूरे प्रकरण में घायल हुए थे। इस मामले में एनआईए की टीम ने दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के रहने वाले मेहरे आलम को गवाह के तौर पर अपने साथ ले गई थी। 29 अक्टूबर 2013 को पूर्वी चंपारण के मीरपुर में छापेमारी की गई थी। छापेमारी में कुछ नहीं निकला तो टीम मेहरे को लेकर मुजफ्फरपुर लौट गई। इस बीच टीम जब उसके साथ एक लॉज में ठहरी थी तब मेहरे फरार हो गया था।
यह भी पढ़े-
- इमरान खान का अमेरिकी सांसद के साथ ऑडियो वायरल, कई मुद्दों पर की बात
- उर्फी की गुलाबी, बैंगनी ड्रेस हुई वायरल, दर्शकों का कहना उर्फी ने की सभी हदें पार