Adani Green ASM: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। स्टॉक एक्सचेंजों की ओर से आई एक खबर सामने आने के बाद कंपनियों के स्टॉक्स के भाव बढ़ने शुरू हो गए हैं। बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के सटॉक को लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर फ्रेमवर्क (ASM Framework) के दूसरे स्टेज से अब पहले स्टेज में डालने का निर्णय कर लिया है। यह फैसला आज से लागू होगा।
गुरुवार 6 अप्रैल को ही इस खबर का असर नजर आने लगा था। और अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। अडानी ग्रीन के साथ ही ग्रुप की 10 में से पांच कंपनियों के शेयर अभी अलग-अलग फ्रेमवर्क के तहत निगरानी में हैं। Adani Total Gas, Adani transmission, Adani Green, NDTV को इनमें लॉन्ग टर्म एएसएम में रखा गया है। वहीं, Adani Power अभी शॉर्ट टर्म एएसएम की फर्स्ट स्टेज में मौजूद है।
अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए स्टॉक एक्सचेंजों की ओर से राहत तो दी गई है लेकिन अभी भी इस पर निगरानी रखी जा रही है। इस शेयर को सेंकेंड स्टेज से Long Term ASM के फर्स्ट स्टेज में डाले जाने के बात से पिछले गुरुवार को अडानी के जिन चार शेयरों में अपर सर्किट लगा था, उनमें अडानी ग्रीन एनर्जी भी शामिल था। ये शेयर 5 फीसदी बढ़ने के बाद 856.35 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था। इसके साथ ही अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में अपर सर्किट लगा था, जिसके बाद ये 5 फीसदी की बढ़त लेते हुए 953.20 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था। वहीं, अडानी टोटल गैस अपर सर्किट के साथ 4.99 फीसदी की बढ़त के बाद 863.00 रुपये के स्तर पर और एनडीटीवी का स्टॉक 5 फीसदी उछाल के बाद 194.40 रुपये पर क्लोज हुआ था।
अडानी के शेयरों में तेजी आने के बाद गौतम अडानी की नेटवर्थ 56.1 अरब डॉलर हो गई है। ऐसे में वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में चार पायदान ऊपर चढ़ गए हैं और 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंडेक्स के अनुसार, वर्ष 2023 में गौतम अडानी की संपत्ति में 64.4 अरब डॉलर की गिरावट हुई है। जानकारी दे दें कि 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट फर्म हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इसके इसके पब्लिश होने के बाद से ही अडानी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, अब इसका असर कम होने लगा है और अडानी ग्रुप की कंपनी के शेयरों में तेजी हो रही है। इसके साथ ही गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी उछाल देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें: बीयर पीने वाले हो जाएं सावधान! कहीं हो न जाएं कैंसर के शिकार, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…