India News (इंडिया न्यूज),  Adani Group: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले लवली के लिए अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी मसीहा बन गए हैं। दरअसल, अडानी फाउंडेशन ने लवली के इलाज की जिम्मेदारी ली है। इस बात की जानकारी खुद गौतम अडानी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा कि, ये दुखद है कि एक बेटी का बचपन इस तरह छीन लिया जाता है। छोटी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक सामान्य भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता। अदाणी फाउंडेशन यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले और वह भी दूसरे बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके, हम सब लवली के साथ हैं।

गौतम अडानी ने किया ट्वीट

क्या है लवली की परेशानी?

बता दें कि, लखीमपुर के कंधरा गांव की रहने वाली लवली की मां की बचपन में ही मौत हो गई थी। जब पिता सौतेली मां को ले आए तो लड़की अपने दादा-दादी के पास रहने लगी, जहां वह अभी पढ़ाई कर रही है। अगर ऐसा होता तो भी जिंदगी संभाली जा सकती थी, लेकिन इस बच्ची का बायां पैर और हाथ दोनों बचपन में ही टेढ़े हो गए और परिवार की हालत ऐसी नहीं है कि उसका इलाज कराया जा सके।

अपने भविष्य को लेकर चिंतित है लवली

जब अडानी की नजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर पड़ी तो वह तुरंत लवली की मदद के लिए आगे आए… उनकी इस पहल का यूजर्स ने खुले दिल से स्वागत किया है। लवली के दादा ओम प्रकाश बताते हैं कि लवली अपने भविष्य को लेकर चिंतित थी। उसने पूछा कि वह कहां तक पढ़ पाएगी? लेकिन अब उनके बेहतर कल की उम्मीद जग गई है।

Kanhaiya Kumar: दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला, AAP पार्षद छाया गौरव शर्मा से बदसलूकी-Indianews