इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Adesh Gupta On Delhi Riots : दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना को दिल्ली भाजपा के नेताओं ने एक बड़ी साजिश बताया है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि आज जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना एक संयोग नहीं बल्कि बहुत बड़ी साजिश है, भाजपा इसकी निंदा करती है। मैं सभी दिल्ली वासियों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि जो भी इसमें दोषी हैं उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा का एक डेलिगेशन जहांगीरपुरी इलाके में जाएगा और पथराव की घटना की जांच करेगा। मैं इसको लेकर स्वयं गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करुंगा।
इसी के साथ उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी बड़ी संख्या में घुसपैट कर रहे हैं। दिल्ली सरकार उनको पानी और बिजली आदि सुविधाएं दे रही है।