India News (इंडिया न्यूज़), Adhir Ranjan Choudhary, मुर्शिदाबाद: लोकसभा में कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। 2000 के नोटों को चलन से बाहर करने के आरबीआई के फैसले पर बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि “…वो मोदी नहीं पगला मोदी हैं। लोग उन्हें ‘पगला मोदी’ कहते थे…”। अधीर रंजन के इस बयान पर विवाद होना तय है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अधीर रंजन चौधरी ने विवादित बयान दिया हो, वह इससे पहले भी ऐसे बयान देते रहे है। इससे पहले जलाई 2022 में राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रर्दशन के दौरान उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया था। उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था और बीजेपी ने इसे आदिवासी महिला का अपमान बताते हुए सोनिया गांधी से माफी की मांग की थी।
अधीर रंजन ने वर्ष 2019 में संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और इंदिरा गांधी की तुलना कभी नहीं की जा सकती है। इंदिरा गांधी को गंगा तो पीएम मोदी को गंदी नाली तक बता डाला था।
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था तब अधीर रंजन ने यह बोलकर विवाद खड़ा कर दिया था की यह भारत का आंतरिक मामला कैसे हो सकता है जबकि 1948 से संयुक्त राष्ट्र इसको देख कर रहा है। वह लोकसभा में बोल रहे थे। तब सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी उनके इस बयान से असहज हो गए थे।
नेशनल रजिस्टर आफ सिटिजन के मामले में बयान देते हुए अंधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री को बाहरी बता दिया था हैं। उन्होंने कहा था कि मोदी जी शाह भी गुजरात से दिल्ली आए हैं और ये दोनों गैर कानूनी रूप से बाहरी व्यक्ति हैं।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद सरकार के कश्मीर के हालता दिखाने के लिए यूरोपियन संसद के लोगों को बुलाया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें किराए का टट्टू बताया था। कांग्रेस के लिए इस बयान का बचाव करना मुश्किल हो गया था।
अंधीर रंजन ने पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर भी विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि कपिल सिब्बल कहां के नेता हैं वो नहीं जानते हैं। उन्होंने कांग्रेस में रहकर काफी फायदा उठाया है। जब यूपीए की सरकार थी तब उनके लिए सब अच्छा था अब सरकार नहीं है तो सब बुरा हो गया है। वो एसी रूम के अंदर बैठकर इंटरव्यू देते हैं।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…
MEA Slams American News Reports: भारतीय विदेश मंत्रालय ने 3 जनवरी, शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने…
क्या आपने कभी सोच है कि आजीवन कारावास की सजा सिर्फ 14 से 20 साल…