India News (इंडिया न्यूज़), Adhir Ranjan Chowdhury, दिल्ली: संसद की विशेषाधिकार समिति ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को राहत देते हुए बुधवार (30 अगस्त) को लोकसभा से उनका निलंबन रद्द कर दिया। इससे पहले बुधवार को ही विशेषाधिकार समिति ने चौधरी का निलंबन रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को संसद के मानसून सत्र के दौरान उनकी कुछ टिप्पणियों के कारण निलंबित किया गया था।
- 10 अगस्त को हुआ था निलंबन
- 18 अगस्त को समिति में बनी सहमति
- पीएम के खिलाफ की थी टिप्पणी
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि चौधरी ने बीजेपी सांसद सुनील सिंह की अध्यक्षता वाली समिति को बताया कि वह किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहते थे। अगर किसी की भावना आहत हुई है तो वह खेद प्रकट करते हैं। इसके बाद समिति ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सूत्रों के अनुसार 18 अगस्त को इस बात को आम सहमित बन गई थी अंधीर रंजन को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाए। इसके बाद 30 अगस्त को उन्हें बुलाया गया।
क्या है मामला?
हाल ही में संपन्न संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई कुछ टिप्पणियों की थी जिसपर सत्ता पक्ष की तरफ से आपत्ति जताई गई थी। 10 अगस्त को उन्हें निलंबित कर मामले को विशेषाधिर समिति के पास भेजा दिया गया। इसे लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया था जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी थी।
यह भी पढ़े-
- आज का दिन व्यवसाय के लिए बेहद खास, जानिए इन 6 राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा
- तटबंधों और नदी के बीच बसे लोगों के लिए सरकार बनाएगी कॉलोनी: मुख्यमंत्री