India news(इंडिया न्यूज़) ,Adhir Ranjan: कांग्रेस ने एक देश एक चुनाव के लिए बनी समिति से अपने आप को किनारा कर लिया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का निर्माण किया है। जिस समिति से कांग्रेस के लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधिर रंजन चौधरी ने अपने आप को किनारा कर लिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने कहा कि भाजपा देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।

अधीर रंजन ने खुद को किनारा किया

कांग्रेस पार्टी के लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने समिति के सदस्य बनने से इंकार कर दिया है। इसके लिए अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने आप को अलग कर लिया। बताया जा रहा है कि पत्र में चौधरी ने सरकार के मंशा पर भी सवाल उठाए।

केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार से यह सवाल उठाया की राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को समिति से इसलिए बाहर रखा गया क्योंकि वह भाजपा एवं आरएसएस के लिए सुविधाजनक नही हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि हमारा मानना है कि एक देश एक चुनाव भारत के संसदीय लोकतंत्र को नष्ट करने के एक व्यवस्थित प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है। बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्यसभा में पूर्व विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को समिति में नियुक्त किया है। केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि भाजपा ने अदाणी महाघोटाले, बेरोजगारी, महंगाई और लोगों के अन्य ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह नौटंकी की है।

पी चिदंबरम ने भाजपा पर हमला बोला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता पी चिदंबरम ने कहा कि भाजपा द्वारा यह पूर्व निर्धारित लगता है। चिदंबरम ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव का सवाल एक राजनीतिक कानूनी सवाल है। यह कानूनी से ज्यादा राजनीतिक है।

यह भी पढ़े