India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Survey: संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर एक नया मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट को लेकर एडवोकेट कमिश्नर का कहना है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा है। तबीयत खराब होने की वजह से वे सर्वे रिपोर्ट नहीं देख पाए। उन्होंने बताया कि वे कोर्ट से रिपोर्ट पेश करने के लिए 15 दिन का समय देने का अनुरोध करने जा रहे हैं। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने एडवोकेट कमिश्नर की इस मांग का विरोध किया है। इस बीच, पिछले महीने जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की घटना में शामिल 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडवोकेट कमिश्नर ने कही ये बात
एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर कहा, “मुझे पिछले 3-4 दिनों से बुखार आ रहा है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से मैं सर्वे रिपोर्ट का विश्लेषण नहीं कर पाया। अब मैं कोर्ट से अनुरोध करूंगा कि मुझे 15 दिन का समय दिया जाए और मैं निर्देशानुसार रिपोर्ट पेश करूंगा। रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट के समक्ष पेश की जाएगी। रिपोर्ट लगभग तैयार है, यह अंतिम चरण में है।”
9 साल पहले सीरिया से आई थी वो तस्वीर जिसे देख भगवान भी रोए, आज भी सामने आ जाए तो फट जाए कलेजा
मुस्लिम पक्ष ने जताई आपत्ति
इस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है। इस बीच शाही जामा मस्जिद सर्वे मामले में मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील जाफर अली ने कहा, “हमने इस पर (एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय मांगे जाने पर) कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई है। अब देखते हैं कोर्ट क्या कहता है। मामले में आगे कोई प्रगति हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होगी।”
इस वजह से कोर्ट में आज भी सर्वे रिपोर्ट दाखिल नहीं हो पाएगी
एडवोकेट कमिश्नर द्वारा 15 दिनों का समय मांगने की वजह से आज भी कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल नहीं हो पाएगी। पिछले महीने 29 नवंबर को कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 10 दिन का और समय मांगा था। फिलहाल कोर्ट कमीशन की आज की रिपोर्ट के मुताबिक जिला कोर्ट में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। तलाशी के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है। साथ ही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
अगर सीरिया और भारत के बीच छिड़ जाए युद्ध तो कौन जीतेगा? जानें दोनों में किसकी सेना है ताकतवर