प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरु के येलहनका स्थित वायुसेना स्टेशन में ‘एयरो इंडिया 2023’ का उद्घाटन सुबह करीब 10 बजे किया। एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो डिजाइन नेतृत्व में देश की प्रगति, यूएवी क्षेत्र में वृद्धि, रक्षा अंतरिक्ष और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेगा।
इसके अलावा, यह लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मो के निर्यात को भी बढ़ावा देगा।
पीएम मोदी ने बताई ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत
एयरो इंडिया के 14वें संस्करण में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि तेजस लड़ाकू विमान, स्वदेशी रूप से विकसित आईएनएस विक्रांत और तुमकुरु में हेलीकॉप्टर कारखाना ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत के उदाहरण हैं। 21वीं सदी का भारत न तो कोई अवसर गंवाएगा और न ही अपने सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने से कतराएगा। हम तैयार हैं, सुधारों की राह पर हैं, हम हर क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं।
जमीन से जुड़ा है भारत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया के 14वें संस्करण में बोलते हुए कहा कि भारत की रफ़्तार चाहे जितनी तेज हो लेकिन वो हमेशा जमीन से जुड़ा रहता है।
आज भारत की संभावनाओं और सामर्थ्य का प्रमाण हमारी सफलताएं दे रही हैं। आकाश में गर्जना करते तेजस विमान ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का प्रमाण है। 21वीं सदी का नया भारत अब ना कोई मौका खोएगा और ना ही अपनी मेहनत में कोई कसर छोड़ेगा।
ये भी पढ़े- 80 देशों के प्रतिनिधी, 800 कंपनियां, प्रधानमंत्री ने किया एयरो शो का उद्घाटन