Shraddha Murder Case New Update: श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया है। इस घटना से जुड़े अपडेट लगातार सामने आ रहें हैं। अब गुरुवार यानी आज एक और बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने ‘कातिल’ आफताब पूनावाला का झूठ बेनकाब कर दिया है। पहले ये बताया गया था कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसकी लाश के 35 टुकड़े किए थे, लेकिन अब जानकारी मिली है कि पीड़िता को मारने के बाद आफताब ने उसके 18 से 20 टुकड़े कर दिए थे।
आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक, आफताब बेहद तेज दिमाग वाला शख्स है जो कि पुलिस को अपने ही जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद वो टूट गया है।
पुलिस की मानें, तो श्रद्धा का कत्ल करने और फिर लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के बाद आफताब ने सबसे पहले मुम्बई का रुख किया था। जांच से जुड़े सबूत और आफताब की कुंडली खंगालने के मकसद से दिल्ली पुलिस की कईं टीमें मुंबई, उत्तराखंड, हिमाचल और तमाम राज्यों में मौजूद हैं। जो श्रद्धा और आफताब की हर ट्रिप से जुड़ी जानकारियां जुटा रहे हैं।