India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh Gwalior Viral: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से पति-पत्नी के बीच विवाद का एक अनोखा मामला सामने आया है। पत्नी से चल रहे विवाद से परेशान पति ने दहेज में मिले घरेलू सामान को निकालकर आग लगा दी, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के दौरान पति वहां शांति से टहलता रहा, वहीं जब आग की लपटें बढ़ीं तो आसपास के लोग हालात देखकर बाहर निकल आए और वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
आपको बता दें कि ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके में रहने वाले श्रीराम कुशवाह का अपनी पत्नी रजनी कुशवाह से आए दिन विवाद होता रहता था। आज फिर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर घर का सामान बाहर फेंक दिया। फिर उसने उन पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद पति आराम से वहीं टहलता रहा। जब आग की लपटें उठने लगीं तो आस-पास के लोग बाहर निकल आए। कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।
पहले तो लोग सोच रहे थे कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, लेकिन जब पुलिस ने पति-पत्नी से पूछताछ की तो पति ने सारी बात बता दी। आग की लपटों में सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस पति-पत्नी को थाने ले गई, जहां दोनों की काउंसलिंग की गई और उन्हें समझाया गया कि इस तरह के विवादों से बचने की जरूरत है। दोनों ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं करेंगे।
सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया, पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ा तो पति ने गुस्से में आकर घर का सामान जला दिया। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों को थाने ले आई और उन्हें समझाया।
31 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में इजराइल द्वारा हमास के पूर्व राजनीतिक नेता…
India News( इंडिया न्यूज़),MP Tikamgarh News: मध्य प्रदेश राज्य के टीकमगढ़ जिले में साइबर सेल…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का इंतजार करने वाले यात्रियों…
Duck Down Jacket: गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज के लिए डाउन सोने जितना कीमती होता है। ऐसे…
Shani Sade Sati 2025: साल 2025 में शनि ग्रह का राशि परिवर्तन कई राशियों के…