इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि बेशक अब दुनिया में नहीं रहे, लेकिन महंत नरेंद्र हमेशा ही अपने अपने बयान के प्रसिद्ध रहे। बता दें कि बीते अगस्त में ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने तालिबान का समर्थन करने वाले मुस्लिम धर्मगुरुओं को गद्दार बताया था। उन्होंने बताया था कि ऐसे मुस्लिम धर्मगुरुओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। शायर मुनव्वर राना द्वारा तालिबान का समर्थन किए जाने पर भी उन्होेंने कहा था कि वे भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं। उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए और तालिबान चले जाना चाहिए। नरेंद्र गिरी ने बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर भी निशाना साधा था। बीते जुलाई माह में ही बहुजन समाज पार्टी के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर महंत ने कहा था कि तिलक, तराजू और तलवार का नारा देने वाली पार्टी सिर्फ सियासी फायदे के लिए ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है। उन्होंने सवाल पूछते कहा था कि पहले जूते मारने की बात करने वाली पार्टी को अब कैसे सम्मान की बात याद आ गई है
Also Read : Mahant Narendra Giri की मौत के राज खोलेगी Post Mortem Report
महंत ने ओवैसी को श्रीराम मंदिर पर सुनाई थी खरी-खरी
अयोध्या में अगस्त 2020 को श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर के भूमि पूजन को लेकर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर महंत नरेंद्र ने खरी-खरी सुनाई थी। ओवैसी को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान मुस्लिम बहुसंख्यक होने के नाते अगर मुस्लिम राष्ट्र हो सकता है तो भारत हिंदू बहुसंख्यक होने के बाद भी हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं हो सकता। भारत हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र ही रहेगा।
Also Read: क्या शिष्य विवाद या मठ की संपत्ति रही Narendra Giri की मौत के कारण
राम नाम सत्य पर भी हुआ था विवाद
लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन कर महंत विवादों में आ गए थे। 20 नवंबर, 2020 को उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है कि लव जेहादियों का राम नाम सत्य हो जाना चाहिए। लव जेहादियों को ऐसा दंड मिले कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी उसे याद रखें।
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…