India news (इंडिया न्यूज़), Deputy CM UP:जातीय जनगणना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में सरकार जातीय जनगणना नहीं कराने जा रही है। 2024 चुनाव को देखकर विपक्ष जातीय जनगणना के मुद्दे पर एक एजेंडा तय करना चाहती है। पत्रकारों से बात करते हुए केशव प्रसाद मोर्या ने कहा जो लोग,आजतक सरकार में रहकर जातीयों को न्याय नहीं दे सके वे जातीय जनगणना की बात करते है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 आने के पहले पूरे देश मे विपक्ष जातीय जनगणना को मुद्दा बनाना चाहता है और वर्तमान केंद्र सरकार को किसी ना किसी तरह से दबाव में लाना चाहता है। गुरुवार के समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह के द्वारा उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना के लिए विधानसभा में सवाल किया गया था। जिसका जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि जनगनणा कराना केंद्र सरकार का मामला है। इसपर राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकती है।
विपक्ष पर बोला जमकर हमला
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने सभी विपक्षी पार्टीयों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सत्ता में रहकर कुछ लोग कुम्भकर्ण के तरह सोते है, और जब 2024 का लोकसभा चुनाव आया तो जातीय जनगणना के नाम पर अपना अजेंडा सेट करना चाहते है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने आगे कहा 2024 में विपक्ष कुछ कर ले कुछ होने वाला नहीं है। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फीर से सरकार बनाएगी। उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीट पर भाजपा जीत दर्ज करेगी और इसबार 2019 का रिकार्ड टुटने जा रहा है। कोई भी गठबंधन को एक भी सीट मिलने वाला नहीं है। बता दें कि बिहार में राज्य सरकार के द्वारा विधानसभा में एक प्रस्ताव लाया गया था जिसमे जातीय जनगणना कराने के लिए विधानसभा से प्रस्ताव को पारित किया गया था। अब विपक्ष उत्तर प्रदेश में चुनावी मुद्दा बनाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में जाना चाहती है।
यह भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…