India News ( इंडिया न्यूज़ ) Anemia Symptoms: कोरोना का अभी डर खत्म नहीं हुआ कि एक और बीमारी सामने आ रही है। दरअसल एक बीमारी ऐसी चली है जो सबसे ज्यादा महिलाओं में पाई जा रही है। इस बीमारी का नाम है एनीमिया, जिसके कारण बच्चों के मस्तिष्क के विकास पर भी असर पड़ता है। खून की कमी की वजह से वयस्कों में स्ट्रोक आने, हृदय से जुड़े रोग, मनोभ्रंश और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। गर्भावस्था के दौरान एनीमिया होने से महिला में चिंता और अवसाद की समस्या हो सकती है, समयपूर्व प्रसव, प्रसव के बाद रक्तस्राव, मृत शिशु का जन्म के समय बच्चे का वजन कम होना आदि समस्याएं सामने आ सकती हैं। बताया जा रहा है की माता में खून की कमी होने से मां और बच्चे दोनों में संक्रमण होने की भी आशंका होती है।
एनीमिया के केस हुए कम
बता दें, एनीमिया को कम करने का मतलब अंतर्निहित कारणों से निपटना जैसा है। एनीमिया का सबसे बड़ा कारण हमारी डाइट है जिसमें (आयरन) की कमी है। एनीमिया होने के अन्य महत्वपूर्ण कारणों में सिकल सेल रोग या थैलेसीमिया जैसे रक्त विकार शामिल हैं। इनके अलाव मलेरिया और हुकवर्म जैसे संक्रामक रोग, स्त्री रोग और प्रसूति संबंधी स्थितियां, सूजन और पुरानी बीमारियां आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़े