India News (इंडिया न्यूज़),Kanika katiyar: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव टिकटों के ऐलान के बाद कांग्रेस जल्द घोषणापत्र जारी करेगी। कांग्रेस मैनिफेस्टो को लेकर बनायी गई कमेटी ने अपनी ओर से सारी तैयारी कर ली है हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के घोषणापत्र को लेकर कमेटी द्वारा प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी को सोप दिया गया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर मैनिफेस्टो की तैयारी को लेकर कांग्रेस ऐक्टिव मोड में, प्रदेश मैनिफेस्टो कमेटी ने अपनी और से मैनिफेस्टो और गारंटी के प्रस्ताव को कांग्रेस आलाकमान को सोप दिया है। जानकारो के मुताबिक़ कांग्रेस हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 7 बड़ी गारंटी ला सकती है।हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस अग्निवीर , किसान के लिए बड़े वादे और गारंटी ले कर आ सकती है।
जम्मू-कश्मीर के मैनिफेस्टो में कांग्रेस महिला , युवा ,स्वास्थ , कश्मीरी पीड़ितो का हक़ और OBC वर्ग को शामिल किया गया। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को लेकर जल्द जारी मैनिफेस्टो करेगी ,
मैनिफेस्टो में कांग्रेस की ओर से सात बड़ी गारंटी को शामिल किया गया है।चुनाव के मध्यनज़र कांग्रेस 15 सितंबर को दोनो राज्यो के लिए घोषणापत्र जारी करेगी।
जम्मू-कश्मीर चुनाव कांग्रेस के लिए जितना ज़रूरी है ताकि वह बीजेपी को हरा कर एक बड़ा मेसेज दे सके और उसी कड़ी में कांग्रेस अपने घोषणापत्र में युवाओं के रोज़गार से लेकर कश्मीरी सुरक्षा जैसे वादों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने जा रही है।
मैनिफेस्टो में कुछ इस प्रकार होंगे वादे
- महिला सम्मान को लेकर बड़ी गारंटी
- घर की हर मुखिया को 3000 रुपए हर महीने दिए जाने का वादा।
- स्वयं सहायता समूहों के लिए 5 लाख तक का ब्याज मुफ़्त कर्ज।
- स्वस्थ को लेकर बड़ा ऐलान
- हर परिवार को 25 लाख तक ka हेल्थ बीमा
- 30 मिनट में सस्ती हेल्थ सुविधा।
- कश्मीरी पंडितों का हक़ दिलाने का वादा
- कश्मीरी पंडितों के लिए लाई गई मनोहन सरकार योजना को बहाल किया जाएगा।
- OBC को उनका हक़
- सविधान के तहत ओबीसी वर्ग को हक़ दिलाने का वादा कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शामिल कर सकती है
- युवाओं के लिए वादा
- युवाओं को एक लाख ख़ाली पदो को भरणे और युवाओं को नौकरी देने का वादा कर सकती है कांग्रेस
कांग्रेस दोनों राज्यो में लोकल वादो को लेकर बड़ी गारंटी लाने जा रही
लोकसभा चुनाव के तर्ज़ पर कांग्रेस अब गारंटी को विधानसभा चुनाव में भी लाने जा रही है। जानकारो के मुताबिक़ अगले हफ़्ते तक कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है।
MP News:मध्य प्रदेश में भारी बारिश की आफत! पति-पत्नी बाइक समेत नाले में बहने से महिला की मौत
Bhopal News: एयर एंबुलेंस की जानकारी के लिए एयरपोर्ट पर बनेगा अलग काउंटर