देश

Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल के मामले में जर्मनी के बाद अमेरिका ने दिया बयान, जानें क्या कहा

India News(इंडिया न्यूज),  Arvind Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी इस मुद्दे पर चर्चा है। पहले जर्मनी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई थी। जिस पर भारत ने सख्त जबाव दिया था। वहीं अब अमेरिका की ओर से भी कहा गया है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी की रिपोर्टों पर बारीकी से नजर रख रहा है।

  • निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रिया
  • न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप ना करतने की अपील

अमेरिकी प्रवक्ता ने क्या कहा

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय निदेशालय ने सीएम केजरीवल को शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में नौ समन भेजने के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से विपक्षी गठबंधन की ओर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया जा रहा है। साथ ही सरकारी एजेंसियो पर केंद्र सरकार का दबदबा बताया जा रहा है। इस मामले में अमेरिकी प्रवक्ता ने ईमेल से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, “हम मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित करते हैं।”

एक मुस्लिम द्वारा गढ़ा गया नारा है ‘भारत माता की जय’, केरल के सीएम ने संघ परिवार पर कसा तंज

जर्मनी के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता

सरकारी संवाददाता सम्मेलन में गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर जर्मनी के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता सेबेस्टियन फिशर ने कहा कि “हम मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों से संबंधित मानकों को इस मामले में भी लागू किया जाएगा।”

पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, शिरोमणी अकाली दल के साथ गठबंधन की अटकलों पर लगा विराम

भारत ने जताया कड़ा विरोध

जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने जर्मन दूतावास के मिशन के उपप्रमुख जॉर्ज एनज्वेइलर को तलब किया। साथ ही उनकी टिप्पणी पर भारत के कड़े विरोध से अवगत कराया। एक बयान में कहा गया, “हम ऐसी टिप्पणियों को हमारी न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप और हमारी न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कमजोर करने के रूप में देखते हैं।” “इस संबंध में की गई पक्षपातपूर्ण धारणाएं अत्यंत अनुचित हैं।”

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago