India News (इंडिया न्यूज), Congress Complains About EVM: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस के नेताओं ने आज शाम चुनाव आयोग से मुलाकात की है और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को हैक करने का आरोप लगाते हुए कड़ी शिकायत दर्ज कराई। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हैकिंग 20 सीटों पर हुई, जिनमें से सात के लिए उन्होंने दस्तावेजी सबूत पेश किए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य 13 के लिए कागजात 48 घंटे के भीतर पेश किए जाएंगे। पवन खेड़ा ने कहा, ‘हमने अनुरोध किया है कि जांच पूरी होने तक सभी मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाए।’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, पानीपत सिटी, होडल, कालका और नारनौल में हैकिंग के सबूत पेश किए हैं।
ज्ञापन में क्या कहा गया?
चुनाव आयोग को दिए गए पार्टी ज्ञापन में कहा गया है कि, ‘निष्पक्ष, पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से वोटों की गिनती किसी भी चुनावी प्रक्रिया की पहचान है, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांतों और संविधान द्वारा परिकल्पित समान अवसर के सिद्धांत के अनुरूप होने का दावा करती है।’ कांग्रेस के प्रचार अभियान का चेहरा और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “सभी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाएगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, जब डाक मतपत्र खोले जाते हैं तो कांग्रेस हमेशा जीतती है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन या ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होते ही संख्या घटने लगती है।
‘बहन को बीवी नहीं…, दुनिया के इस देश में लगने वाला है इस पर प्रतिबंध, वजह जान हिल जाएंगे आप
कांग्रेस को कितनी सीटें मिली?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 37 सीटें मिली है। जिसकी वजह से वो बहुमत से पीछे रह गई। तो वही भाजपा को इस चुनाव में 48 सीटें मिली है। कल की मतगणना के दौरान मतदान का रुझान स्पष्ट होने पर पार्टी ने कहा कि परिणाम अस्वीकार्य थे और आरोप लगाया कि ईवीएम को हैक किया गया है, जिस पर भाजपा ने उपहास उड़ाया था। हालांकि चुनाव आयोग ने ईवीएम हैक होने की बात को सिरे से नकार दिया है।
इजरायल के पेजर हमले में घायल हुए अपंग खूंखार आतंकी फूट-फूटकर रोते बिलखते आए नजर