India News (इंडिया न्यूज़), wrestlers protest:, दिल्ली: पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसानों द्वारा आज बैरिकेड्स तोड़ने के बाद दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड्स को वेल्ड किया जा रहा है।बता दें दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ अपने धरने को लेकर जमे हुए हैं। वहां से हिलने तक का नाम नहीं ले रहे। खास बात ये है कि जबसे दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच खाट को लेकर झड़प हुआ है तब से देश के तमाम लोग पहलवानों का साथ देने के लिए जंतर-मंतर पर धरने में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में पहलवानों के धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आए किसानों ने आक्रोश में आकर सोमवार को दिल्ली पुलिस के लगाए बैरिकेड्स को तोड़ दिया।
बड़े आंदोलन की चेतावनी
रविवार को किसान नेताओं ने जंतर-मंतर पहुंचकर यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग रखी। बता दें उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर 15 दिनों के भीतर बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।किसान नेताओं के समर्थन पर धरने पर बैठे पहलवानों ने उनका आभार जताया था। पहलवानों ने कहा कि किसानों के समर्थन से उनका हौंसला और मजबूत हुआ है।
क्या है मामला?
दरअसल, इस साल जनवरी में देश के शीर्ष पहलवान WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे। उस वक्त कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर कई गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने दावा किया कि लखनऊ में शिविर के दौरान कई खिलाड़ियों का शोषण हुआ था। इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठित किया गया था, जिसके बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था। 23 अप्रैल से एक बार फिर देश के शीर्ष पहलवान धरने पर बैठे हैं।
ये भी पढ़ें – 23 मई तक बढ़ी Manish Sisodia की न्यायिक हिरासत, पांचवी बार कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत से किया इनकार