India News(इंडिया न्यूज),Bengal Train Accident: आज सुबह पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक मालगाड़ी ने सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। ये हादसा इतना भयानक था कि मालगाड़ी से टक्कर के बाद ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। जबकि कई बोगियां हवा में झूल गईं। इस घटना में कई लोगों के मौत और घायल होने की सूचना है। इस घटना के बाद रेलवे ने 19 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

 

1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी -उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 17.06.24
2. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
3. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
4. 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24.
5. 12377 सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24.
6. 06105 नागरकोइल जं.- डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24.
7. 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
8. 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
9. 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
10. 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
11. 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
12. 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
14. 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
15. 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
16. 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
17. 15930 न्यू तिनसुकिया- ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
18. 13148 बामनहाट- सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
19. 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24

Opinion: संघ बीजेपी राजनीति की रपटीली राहें

रेलवे बोर्ड ने इस घटना पर क्या कहा

इस हादसे के बाद रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि बचाव अभियान अब पूरा हो चुका है। ट्रेन चला रहे ड्राइवर (लोको पायलट) ने सिग्नल को नजरअंदाज किया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, हादसे में उसकी भी मौत हो गई। वहीं, कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी जान चली गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगरतला-सियालदह रूट पर सभी रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं।

Bengal Train Accident: बंगाल रेल हादसे का जिम्मेदार कौन? रेलवे बोर्ड ने वजह बताते हुए किया ये बड़ा खुलासा-Indianews