Corona Cases in India: भारत में कोरोना संक्रमण का असर अभी भी है। बताया जा रहा है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 1016 नए मामले सामने आए है और इसमें 3 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है। अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 63 हजार 968 हो गई है। इसी के साथ कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 13 हजार 187 रह गई है।

कोरोना से मरने वालों की बढ़ी संख्या

जानकारी के अनुसार, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 514 पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में कुल 3 मौत के मामलों में महाराष्ट्र के दो और राजस्थान के एक मरीज का नाम दर्ज किया गया है। देश में अब तक करीब 220 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 32 हजार 767 लोगों ने कोरोना से बचाव करने के लिए वैक्सीन ली।

कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की घटी संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13 हजार 187 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 372 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है।

इतने करोड़ो को मिली डोज़

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 20 हजार 267 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.76 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।