India News (इंडिया न्यूज़), Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार (19 जुलाई) को कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का आदेश दिए जाने के कुछ घंटों बाद ही हरिद्वार पुलिस ने भी इसी तरह का आदेश पारित किया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमोद सिंह डोबाल ने एक आदेश में कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी दुकानदारों के लिए अपनी दुकानों के बाहर अपना नाम लिखना अनिवार्य है। आदेश में कहा गया है कि सभी होटल और ढाबा मालिकों को अपने आउटलेट के बाहर अपना नाम, क्यूआर कोड और मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने का आदेश दिया जाता है। वहीं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके आउटलेट हटा दिए जाएंगे।
हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम उन होटल और ढाबा मालिकों का सत्यापन करते हैं। जिन्होंने अपना नाम और टेलीफोन नंबर प्रदर्शित नहीं किया है। हमारे पास आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पता होना चाहिए कि वे किसके यहां खाना खा रहे हैं। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें जो परमिट दिए जा रहे हैं। उनमें खाने की गुणवत्ता अच्छी हो। खाद्य विभाग भी लगातार इसकी जांच करेगा।
CM Yogi से खटपट के बीच किस पर भड़के Keshav Prasad Maurya? बोले ‘एक डूबता जहाज…’
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का आदेश दिया। यह निर्णय मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपने आदेश को रद्द करने के एक दिन बाद आया है। जिसमें विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया के बाद भोजनालयों के लिए मालिकों के नाम प्रदर्शित करना स्वैच्छिक बना दिया गया था। निर्देश के अनुसार, हर खाद्य दुकान या ठेले वाले को बोर्ड पर मालिक का नाम लिखना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रियों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। वहीं अब हर खाने-पीने की दुकान, चाहे वह रेस्टोरेंट हो, सड़क किनारे ढाबा हो या फिर खाने-पीने का ठेला हो, उसे मालिक का नाम लिखना होगा।
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…