इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : वंदे भारत एक्स्प्रेस पर पथराव की घटनाएं थमने की बजाए बढ़ती जा रही है। पश्चिम बंगाल के बाद अब आंध्र प्रदेश में ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। जानकारी दें, विशाखापट्टनम में कुछ अज्ञात लोगों ने रेलवे यार्ड में खड़ी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे पर पथराव किया, जिससे उसकी खिड़की का शीशा टूट गया। मालूम हो, यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलाई जाएगी। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे हरी झंडी दिखाएंगे।
बता दें, रेलवे सुरक्षा बल की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कंचारपालेम में कोच परिसर के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने बुधवार रात कथित तौर पर शरारत में ट्रेन के एक डिब्बे पर पथराव किया, जिससे उसकी खिड़की का शीशा टूट गया। विशाखापट्टनम पुलिस भी अब इस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो, इस घटना का अब एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है जिसमें कुछ युवक पथराव करने का बाद भागते नजर आ रहे है।
पुलिस के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कोच मेंटेनेंस जांच के लिए बुधवार को चेन्नई से विशाखापट्टनम पहुंची थी। अधिकारियों ने बताया कि एक्स्प्रेस को कंचारपालेम स्थित नए कोच परिसर में ले जाया गया था, जहां यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार, पथराव में ट्रेन की एक खिड़की का शीशा पूरी तरह से टूट गया, जबकि दूसरे में मामूली दरार आई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पथराव करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा की चाक -चौबंध बढ़ा दी गई है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…