होम / Agra: आगरा यमुना बाढ़ का पानी छोड़ गया बीमारी की निशानी, जानें पूरी खबर

Agra: आगरा यमुना बाढ़ का पानी छोड़ गया बीमारी की निशानी, जानें पूरी खबर

Mudit Goswami • LAST UPDATED : July 23, 2023, 9:53 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), रिंकी उपाध्याय  Agra: बाढ़ग्रस्त इलाकों में संक्रामक रोग फैल रहे हैं। इन इलाकों में सबसे ज्यादा त्वचा रोग फैला है। तमाम लोगों को आई फ्लू भी हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इन क्षेत्रों में शिविर लगा रही हैं। इलाज और दवाएं बांट रही हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी और देहात के 60 इलाकों में शिविर लगाए गए। शिविरों में कुल 838 मरीजों को देखा गया। इनमें सबसे ज्यादा 139 त्वचा के रोगी आए। चेहरे, हाथ, पैरों पर लाल-काले दाने, झुर्रियां, पपड़ी पड़ने के साथ खुजली और एलर्जी की शिकायतें आम हो गई हैं। दूसरे नंबर पर वायरल के मरीज हैं। गंदे पानी, कीचड़, सड़ चुके पदार्थों के कारण पेट में संक्रमण हुआ है।ऐसे कुल 123 मरीज रहे। पेट बिगड़ने से ही दस्त भी हो रहे हैं। ऐसे 24 मरीज पाए गए। सभी को दवाओं के अलावा ओआरएस का घोल दिया गया है। अन्य बीमारियों के 552 मरीज देखे गए। सभी को इलाज के साथ दवाएं बांटी गई हैं। शिविर प्रभारी डा. सलोनी ने बताया कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंचा है, उन सभी में शिविर लगाए जा रहे।।

गंदे पानी से होता है संक्रमण

बाढ़ वाले स्थानों पर गंदे पानी से संपर्क में आने पर त्वचा को नुकसान हो सकता है। इसलिए सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए। गीले कपड़े नहीं पहनने हैं। पानी उबालकर पीएं। कपड़ों को धोने के बाद पूरी तरह सूखने देना चाहिए।

ये भी पढ़ें – Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुरनूल में भगवान राम की मूर्ति शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.