India News (इंडिया न्यूज),Agra Chambal Fire: आगरा में थाना बासौनी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां चंबल के बीहड़ों में शुक्रवार देर शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की लपटें गांव की ओर बढ़ने लगीं। इससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने अपनी झोपड़ियां खाली कर दीं। आग से बड़ी संख्या में पशु और वन संपदा जलकर खाक हो गई। देर रात तक आग बुझाने के प्रयास के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका।
चंबल के जंगल में देर रात लगी आग
पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरैठा पुरा में चंबल नदी के किनारे घने जंगलों में शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों से जंगल धधकने लगा। तेज लपटों को गांव की ओर बढ़ता देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। आग की चपेट में आने से कई जंगली जानवर मर गए। वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है।
ग्रामीणों ने झोपड़ियां खाली कर भागे
बता दें कि, ग्रामीण राजू, हरिओम, भरत आदि ने बताया कि अज्ञात कारणों से जंगल में भीषण आग लग गई है। आग गांव के करीब पहुंच गई है। इसके चलते कुछ लोग अपनी झोपड़ियां खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी गई है। रेंजर बाह उदय प्रताप सिंह का कहना है कि ग्रामीणों ने जंगल में आग लगने की सूचना दी है। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं।
200 मीटर की दूरी पर खड़ी रही दमकल की गाड़ी
बता दें कि, दमकल की गाड़ी काफी देर बाद पहुंची। बीहड़ में आग लगने वाली जगह तक रास्ता न होने के कारण दमकल की दमकल गाड़ी आग वाली जगह से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी रही। आग तक रास्ता बनाते हुए दमकल की गाड़ी को आगे भेजा गया और फिर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।
Mukesh-Nita ने बेटे-बहु को किया इतने करोड़ का विला गिफ्ट, सामने आई अंदर की तस्वीरें – Indianews