इंडिया न्यूज, Agra Cyber Fraud:
आनलाइन की गेम की लत कितनी खतरनाक है कि आपको मालूम ही नहीं पड़ेगा, आपके साथ क्या हो गया। एक ओर, मार काट वाली ये गेम्स खेलकर बच्चों के दिमाग में बंदूकें उठाने का ख्याल आता है तो वहीं ये गेम्स फाइनेंशियली भी आपका नुक्सान करती है।
ऐसा ही एक मामला आगरा से आया है, जहां एक नाबालिग बैटल ग्राउंड की गेम खेलता रहा और उसके पिता रिटायर्ड फौजी के अकाउंट से 39 लाख रुपए कट गए। अकाउंट से इतनी बड़ी रकम कटने पर सब हैरान हो गए, जिसके बाद रिटायर्ड फौजी ने रेंज साइबर थाना पुलिस में शिकायत दी। मामले में पुलिस ने गेम प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आगरा के खंदौली क्षेत्र के रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी ने एक महीने पहले रेंज साइबर थाना में शिकायत दी थी कि उनके खाते से 39 लाख रुपए डेबिट हुए हैं। यह राशि कैसे निकली और कहां गई, इस बारे किसी को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने न तो अपने बैंक अकाउंट की डिटेल साझा की और न ही कोई कॉल आई, फिर कैसे ये रकम उनके अकाउंट से कट गई।
साइबर सेल इस मामले में जांच शुरू की तो पता चला कि शिकायतकर्ता के अकाउंट से ये रकम बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया नाम की कंपनी के क्राफ्टन कंपनी के सिंगापुर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई थी। बताया गया है कि इस कंपनी का बैटल ग्राउंड गेम आनलाइन गेम्स की दुनिया में काफी नाम है। इस गेम को खेलते समय यूजर को कई तरह के हथियारों की जरूरत होती है। गेम के अंदर ही उन हथियारों की खरीदारी आॅनलाइन पेमेंट के जरिए होती है। यह गेम भारत में काफी प्रचलित है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि फौजी का नाबालिग बेटा उनके मोबाइल में बैटल ग्राउंड खेलता था। उसमें आॅटो पेमेंट मोड लगा रखा था। बेटे को इस गेम की लत थी, यह किसी को मालूम नहीं हुआ। वह आनलाइन गेम में हथियारों का इस्तेमाल करता रहा और धीरे धीरे रिटायर्ड फौजी के अकाउंट से 39 लाख रुपए निकल गए। फिलहाल सेवानिवृत्त फौजी की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉफ्टन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन ये क्या ये रकम वापस आ पाएगी, इस बारे में कुछ पुख्ता नहीं है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन दुनिया का सबसे बड़ा साइबर क्राइम, लोगों के डूबे 187 अरब रुपए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),UP By Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर…
India News (इंडिया न्यूज), Kailash Vijayvargiya: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलने…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत की…
India News (इंडिया न्यूज), Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय पुलिस ने एसएसबी, एसटीएफ और जिला…
India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह शिमला रेलवे स्टेशन से कालका-शिमला…