इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Agreement On Vaccine With Britain ब्रिटिश नागरिकों को भारत आने और भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन जाने पर 10 दिन अनिवार्य रूप से अब क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा, क्योंकि कोविशील्ड वैक्सीन को ब्रिटेन द्वारा मान्यता नहीं देने व भारत से ब्रिटेन जाने वालों को 10 दिन की क्वारंटाइन की अनिवार्यता से दोनों देशों के बीच पैदा हुआ गतिरोध खत्म हो गया है। भारत सरकार ने बुधवार को कोरोना महामारी को लेकर ब्रिटिश नागरिकों पर लगाए गए यात्रा पाबंदियों को वापस ले लिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एक अक्टूबर 2021 को भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए जारी संशोधित दिशानिर्देश को वापस ले लिया गया है। भारत आने वाले अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 17 फरवरी 2021 को जारी दिशानिर्देश इनके लिए भी लागू होगा। Agreement On Vaccine With Britain

Agreement On Vaccine With Britain हंगरी व सर्बिया ने भी टीकों को परस्पर मान्यता पर दी सहमति

ब्रिटेन की तरह ही हंगरी व सर्बिया ने भी भारत के साथ कोरोना टीकों को परस्पर मान्यता पर सहमति दे दी है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस से बातचीत की। भारत के जवाबी कदम को देखते हुए ब्रिटेन ने गुरुवार को एलान किया था।

11 अक्टूबर के बाद से कोविशील्ड या उसकी तरफ से मंजूर दूसरी वैक्सीन की सभी डोज लगवाने वाले भारतीयों को ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में नहीं रहना होगा। जयशंकर और लिज ट्रस के बीच दोनों देशों के नागरिकों के यात्रा संबंधी मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। इसमें नागरिकों की आवाजाही को सुगम बनाने पर सहमति बनी। Agreement On Vaccine With Britain

Agreement On Vaccine With Britain यात्रा को सुगम बनाने पर सहमति बनी

ब्रिटिश विदेश मंत्री से बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया कर कहा, ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस से बातचीत कर अच्छा लगा। दोनों देशों के बीच यात्रा को सुगम बनाने पर सहमति बनी। इससे रोडमैप 2030 को लागू करने में मदद मिलेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत व हंगरी ने दोनों देशों के कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता देने का फैसला कर लिया है।

बागची ने बताया कि हंगरी की तरह ही सर्बिया के साथ ही कोविड-19 वैक्सीन को परस्पर मान्यता देने पर सहमति हो गई है। सर्बिया भारत की वैक्सीन को मान्यता देगा तो भारत सर्बिया की। यानी दोनों देशों के नागरिक अपने देशों के मान्य टीकों की पूरी खुराक लेने के बाद एक-दूसरे देश में आ-जा सकेंगे। Agreement On Vaccine With Britain

Also Read : Britain Bowed Under Pressure, Covishield को मान्यता

Connect With Us: Twitter facebook