गुजरात के अहमदाबाद में एक दुखद घटना हुई है। यहां गुजरात विश्वविद्यालय के पास एक बिल्डिंग में सातवीं मंजिल से लिफ्ट गिर गई जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना एस्पायर-2 नाम की इमारत में हुई है।
घायल हुए अस्पताल में भर्ती।
दुर्घटना से पीड़ित सभी घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के साथ अहमदाबाद फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है। बचाव का काम का काम अभी भी जारी है। घटना उस वक्त हुई जब एस्पायर-2 नाम की बिल्डिंग में निर्माण का काम हो रहा था। इस घटना में घायल एक मजदूर की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है।
सभी मृतकों की हुई पहचान।
घटना में मारे गए सभी लोगों की पहचान की जा चुकी है।
1.राजमल सुरेशभाई खराडी
2.अश्विनभाई सोमभाई नायक
3.संजयभाई बाबूभाई नायक
4.गदीशभाई रमेशभाई नायक
5.मुकेशभाई भरतभाई नायक
6.पंकजभाई शंकरभाई खराडी
7.मुकेश भरतभाई नायक
ये भी पढ़े– Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज बारिश की संभावना, जानें राजस्थान के मौसम का हाल।