India News ( इंडिया न्यूज़ ), AI Model Etana: 25 साल की एटाना बार्सिलोना को क्या आप जानते हैं यह फिटनेस फ्रीक है एक गेमर है इसके साथ ही म्यूजि़क शोज़ में भी काफी इंट्रेस्टेड दिखती है। वहीं उसके इंस्टाग्राम पर उसके 1 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं। कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ उन्हें फॉलो करते हैं। लेकिन यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एटाना असल में एक AI मॉडल हैं।
बता दें कि, इस AI मॉडल को रुबेन क्रूज ने बनाया है। रुबेन, क्लूलेस एजेंसी के फाउंडर भी हैं। रुबेन ने पाया कि मॉडल्स के बर्ताव के चलते उन्हें क्लाइंट्स या ब्रैंड्स से काम मिलना कम हो गया था। जिसके बाद उन्होंने ब्रैंड्स के लिए एक AI मॉडल बनाने का फैसला कर लिया और तक एटाना को बनाया। फिटनेस मॉडल जिसके पिंक बाल हैं। रूबेन ने बताया कि, वो अपने काम के लिए किसी और पर डिपेंड नहीं होना चाहते हैं।
रूबेन ने बताया कि, एटाना महीने के 10 हजार यूरो यानि नौ लाख रुपये तक कमा सकती है। हर एड के लिए करीब 90 हजार रुपये चार्ज करती है। हाल ही में एटाना एक स्पोर्ट्स सप्लीमेंट कंपनी का चेहरा बनी है। वो कई और वेबसाइट्स पर फोटो अपलोड कर भी पैसे कमाती है। कुछ ही महीनों में इंस्टाग्राम पर उसके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। वहीं, रूबने का दावा है कि, एक दिन एक फेमस लैटिन एक्टर ने एटाना को मैसेज में अप्रोच किया। रुबेन ने बताया कि, एक्टर के लगभग 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनकी टीम के कुछ लोग बचपन ने उनकी टीवी सीरीज भी देख चुके हैं। वो इस बात को भांप नहीं पाए कि एटाना एक AI मॉडल है।
एजेंसी की टीम यह तय करती है कि, एटाना वीकडे और वीकेंड पर क्या क्या करेगी। कहां घूमेगी और कौन सी फोटो अपलोड करेगी। एटाना रीयल लगे इसके लिए उसकी लाइफ भी डिजाइन की गई है। एटाना की पसंद और नापसंद सोसाइटी के हिसाब से तय की गई हैं। AI मॉडल को अनरीयलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड सेट करने के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ा। इस पर एजेंसी का कहना है कि, वो सिर्फ रीयल मॉडल्स और ब्रैंड्स द्वारा पहले से बनाए गए एस्थेटिक का पालन कर रहे हैं। कहा गया कि, अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो ब्रैंड्स को दिलचस्पी नहीं होगी। एजेंसी अब दूसरी AI मॉडल ‘माइया’ पर काम कर रही है।
ये भी पढ़े-
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…