India News (इंडिया न्यूज़), AI Teacher: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। अब भारत में शिक्षा के क्षेत्र में भी AI का उपयोग किया जा रहा है। AI का क्षेत्र लगातार प्रगति कर रहा है, इस क्षेत्र में हर दिन नए बदलाव हो रहे हैं। अब भारत में शिक्षा के क्षेत्र में भी AI का उपयोग किया जा रहा है।

AI रोबोट शिक्षक का वीडियो वायरल

बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूली छात्रों को एआई की मदद से पढ़ाया जा रहा है। यह वीडियो केरल राज्य का है। जिसे makerlabs_official ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। केरल पहला राज्य बन गया है जहां एआई की मदद से पढ़ाई हो रही है। इसके लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जेनेरेटिव एआई स्कूल टीचर को पिछले महीने ही स्कूल में पेश किया गया था और अब यह छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है।

यह भी पढ़े: Women’s Day 2024: इस निराले अंदाज में महिला दिवस मनाती नजर आईं Kareena Kapoor, शेयर किया मजेदार वीडियो

केरल के जेनरेटिव एआई स्कूल में एआई शिक्षक

इस वीडियो में एक महिला एआई टीचर साड़ी पहनकर केरल के जेनरेटिव एआई स्कूल में बच्चों से मिलती नजर आ रही है। वह स्कूली बच्चों से हाथ मिलाती भी नजर आईं। इस ह्यूमनॉइड रोबोट को आइरिस नाम दिया गया है। एआई टीचर आइरिस 3 विषयों पर बात कर सकते हैं। इससे आइरिस किसी भी कठिन सवाल का जवाब आसान तरीके से मिनटों में दे देती हैं, जिससे बच्चे उनके सवालों को आसानी से समझ जाते हैं।

एआई रोबोट लाने वाली कंपनी ‘मेकरलैब्स एडुटेक’ के मुताबिक, आइरिस केरल की नहीं बल्कि देश की पहली जेनेरेटिव एआई टीचर हैं। एआई टीचर आइरिस का ज्ञान आधार चैटजीपीटी जैसी प्रोग्रामिंग से बनाया गया है। आपको बता दें कि इस रोबोट को नीति आयोग के अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।

यह भी पढ़े: एक बार फिर हाथापाई करते Elvish Yadav का वीडियो हुआ वायरल, लड़ाई के बाद ट्विटर यूजर को जान से मारने की दी धमकी