दिल्ली के एम्स के नए डायरेक्टर डॉ एम श्रीनिवास होंगे। इनकी दिल्ली एम्स के डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति हुई है डॉ एम श्रीनिवास ईएसआइ अस्पताल हैदराबाद के डीन के रूप में सेवा दे रहे थे। डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल शुक्रवार 23 सितंबर को खत्म हो गया जिसके बाद नए डायरेक्टर की नियुक्ति की घोषणा हुई।

एम्स के नए डायरेक्टर के लिए नामों की शॉर्टलिस्ट

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर की मंजूरी के लिए डॉ एम श्रीनिवास के नाम के अलावा श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी त्रिवेंद्रम के डॉयरेक्टर डॉ संजय बिहारी का नाम एसीसी को भेजा गया था। एम्स के नए डायरेक्टर के पद के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट करने वाली चार सदस्यीय चयन समिति में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश एस गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल रहे।

ये भी पढ़े Amit Shah Rally:अमित शाह ने बिहार में जनता को किया संबोधित, जाने इससे जुड़ी बड़ी बाते