India news (इंडिया न्यूज), AIIMS Patna recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (All India Institute of Medical Science, AIIMS) द्वारा फैकल्टी के पदों पर भर्ती योजना शुरू की गई है। इसके तहत, प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए कुल 93 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके आवेदन की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही समाप्त भी होने वाली है। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimspatna.edu.in/advertisement/ पर जाकर आधिकारिक सूचना को पढ़ें फिर अप्लाई करें।

AIIMS Patna Recruitment 2023 भर्ती विवरण

जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 93 पदों में प्रोफेसर के 33 और एडिशनल प्रोफेसर के 18 पदों पर भर्ती की जाएंगी। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर के 22 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पदों पर नियुक्तियां होगी। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क 2000 रुपये देना होगा। वहीं, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवार को 1200 रुपये शुल्क देना होगा। इसके साथ ही अलावा, PwBD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

आयु सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए है। वहीं, एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर पद के लिए अधिकतम आयु-सीमा 58 वर्ष है। वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी गयी है। इस वैकेंसी से जुड़ी से अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों इसके आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।

Also Read:-